SSC CHSL & MTS Descriptive Paper

SSC MTS is a Group C job under the Government of India for which lakhs of students apply but very few of them clear the exam. Students who cross this first stage have to write any one topic of essay or letter in the second stage. Its full marks is 50, you will be given marks according to what you have written, but in this, you have to be very careful about spelling and grammar, because most of the marks are deducted here.


it is not that difficult to pass this exam, but you have to be a little careful. If two letters are practiced in a day even for 10 days, then there is no difficulty in passing. Letter practice has been done on many topics on our YouTube channel, the PDF of the same letter is uploaded on the website and you can practice at home by downloading these PDFs.

SSC MTS भारत सरकार के अधीन एक ग्रुप सी की नौकरी है जिसके लिए लाखों छात्र आवेदन करते हैं पर उनमें से बहुत कम छात्र परीक्षा पास कर पाते हैं । जो छात्र इस इसके पहले चरण को पार करते हैं उन्हें दूसरे चरण में निबंध या पत्र के किसी एक टॉपिक लिखना पड़ता है। इसका पूर्णांक 50 होता है। 8अब आप जैसा लिखेंगे उसके अनुसार आपको नंबर दिए जाएंगे पर इसमें सबसे बड़ी सावधानी मात्रा और व्याकरण की रखनी पड़ती है क्योंकि सबसे ज्यादा नंबर यहीं पर कटते हैं इस परीक्षा को पास करना उतना कठिन तो नहीं है पर थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। 

अगर 10 दिन भी दिन में दो लेटर प्रैक्टिस किया जाए तो फिर पास करने मे कोई मुश्किल नहीं होती है। हमारी यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे टॉपिक पर लेटर प्रैक्टिस करवाई गई है उन्हीं लेटर का पीडीएफ वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है और इन पीडीएफ को डाउनलोड करके आप घर में भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।




To download PDF file click the Download button below 


Share with your friends