SSC MTS Descriptive Paper RTI Copy
There are 5 questions asked in SSC MTS out of which one has to be attempted. There are different topics in these 5 questions. One of the questions asked in 2020 MTS exam was to write to SBI manager.
This RTI copy was sent to us by a student. With the help of this PDF, you can learn how to write a letter to a bank manager or an officer. By the way, its format is also the same as the rest of the formal letter. On the basis of this paper, it can be easily written on any topic asked in further examinations. This letter is one of the topics used in our common life.
Many times we have to write letter to SBI manager or any other bank employee for bank related work. If we know the method, we can write letters very easily and smoothly and without any hesitation. There is a need to take some precautions in this, which you will get to see very well in this RTI copy.
When you are writing a letter to get some work done in a bank, then what things have to be kept in mind and what documents you have to provide with it, you will get to know from this ITI copy.
SSC MTS मे 5 प्रश्न पत्र के रहते हैं जिनमे से कोई एक करना पड़ता है। 5 पत्रों मे विभिन्न टॉपिक होते हैं । 2020 MTS मे sbi manager ko पत्र लिखने के लिए आया था।
यह RTI कॉपी हमे एक छात्र ने भेजी थी । इस पीडीएफ की मदद से आप सिख सकते हैं कि किसी बैंक के manager या किसी अधिकारी को पत्र कैसे लिखना चाहिए। वैसे इसका फॉर्मेट भी बाकी औपचारिक पत्र जैसा ही होता है। इस पत्र के आधार पर आगे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले किसी भी टॉपिक पर आसानी से लिखा जा सकता है।
यह पत्र हमारे आम जीवन की उपयोग में आने वाली टॉपिको में से एक है। हमें कई बार बैंक से जुड़े हुए कार्यों के लिए एसबीआई प्रबंधक या किसी अन्य बैंक के कर्मचारी को पत्र लिखना पड़ता है। अगर हमें तरीका पता होगा तो, हम बड़े सरलता एवं सुगमता से और बिना किसी हिचकिचाहट के पत्र लिख सकते हैं।
इसमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं जो कि इस आरटीआई कॉपी में आपको बखूबी देखने को मिलेगा। जब आप किसी बैंक में किसी कार्य को संपन्न कराने के लिए पत्र लिख रहे हैं तो उसमें कौन-कौन से बातों का ध्यान रखना है और कौन-कौन से दस्तावेज आपको उसके साथ देने पड़ते हैं, इस आरटीआई कॉपी से आपको ज्ञात हो जाएगा।
0 Comments