SSC MTS DESCRIPTIVE PAPER (TIER 2)


SSC MTS TIER 2 is qualifying in nature. 


Marks of MTS Tier 2 are not included at the time of merit but if someone fails in tier-2 then he/she is also removed from merit. So it is necessary to approach the MTS Tier 2 exam with utmost care and do not commit any mistake so that there is no fear of UFM. MTS Tier 2 is not as easy as it looks for people who tend to mess things up in a hurry, whose grammar is not correct or who have never given this kind of exam before, hence these small mistakes in hurry do and fall prey to UFM

 The only way to avoid such a case is to practice from any ITI copy as it will give you an idea of how to write in the exam and then there will be no mistake of any kind. An ITI copy of 2017 is being uploaded, download it and practice on this topic as well and look at this letter carefully, how it is written, which rules have been followed and where is the mistake, because if the mistake is found If it goes away, then the chances of its making a mistake again are very less.

मेरिट के समय एमटीएस टियर 2 का मार्क्स को नहीं जोड़ा जाता है लेकिन अगर कोई tier-2 में फेल हो जाता है तो फिर उसको मेरीट से भी हटा दिया जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि एमटीएस टियर 2 की परीक्षा को सावधानी के साथ दिया जाए किसी तरह का गलती नहीं किया जाए ताकि यूएफएम का कोई डर रहे। 

एमटीएस टियर 2 जितना आसान दिखता है उतना आसान उन लोगों के लिए नहीं है जिनसे हड़बड़ी में कुछ गड़बड़ हो जाती है, जिनका व्याकरण सही नहीं है या फिर जिन्होंने पहले कभी इस तरह का परीक्षा दिया नहीं है इसीलिए हड़बड़ी में इस तरह की छोटी मोटी गलतियां करते हैं और यूएफएम का शिकार हो जाते हैं। ऐसे केस से बचने का यही उपाय है कि आप किसी आईटीआई कॉपी से प्रैक्टिस कीजिए क्योंकि उससे आपको एक आईडिया मिल जाएगा की परीक्षा में कैसे लिखनी है और फिर किसी तरह का कोई गलती नहीं होगी। 

2017 की एक आईटीआई कॉपी अपलोड की जा रही है आप इसको डाउनलोड करके इस टॉपिक पर भी प्रैक्टिस कीजिए और इस लेटर को ध्यान से देखिए इस में कैसे लिखा गया है किन नियमों का पालन किया गया है और कहां पर क्या मिस्टेक है क्योंकि अगर गलती पता चल गई तो फिर दोबारा उसकी गलती होने की संभावना काफी कम होती है।




You should practice letter with the help of RTI copies. RTI copy can be download from below link 🔗

SSC MTS DESCRIPTIVE PAPER RTI COPY 2017


SSC MTS Tier 2 RTI Copy 2017